What is the CrPC bare act?
download in Hindi & English
सीआरपीसी बेयर एक्ट( crpc bare act ) भारत की संसद द्वारा सन 1973 में पारित किया गया इसे दंड प्रक्रिया संहिता 1973 भी कहा जाता है | मूलत यह अधिनियम1861 की दंड प्रक्रिया संहिता के ऊपर आधारित है, जिसे संशोधन उपरांत भारतीय संसद द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के रूप में अधिनियमित कर पारित किया जो 1 अप्रैल सन 1974 से लागू हुआ और वर्तमान में भी प्रभावशील है | किसी भी अधिनियम के बेयर एक्ट में अधिनियम किसी क़ानूनी पुस्तक के लेखक द्वारा की गई व्याख्या और दृष्टिकोण शामिल नहीं होते अपितु विधायिका द्वारा प्रकाशित मूल अधिनियम को उसके मूल स्वरूप में स्पष्टीकरण सहित बेयर एक्ट के रूप में जाना जाता है| बेयर एक्ट को बुनियादी अधिनियम भी कहा जाता है जो कि बिना किसी जोड़-तोड़ के होता है और संसद या विधायिका द्वारा पारित मूल अधिनियम ही होता है |यदि आप सीआरपीसी का Bare act हिंदी या अंग्रेजी भाषा में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसी पृष्ठ से हिंदी और अंग्रेजी के नीचे दिए गए लिंक से पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं किसी भी कानून का जितना प्रचार प्रसार हो उतना ही अच्छा है क्योंकि बिना विधिक साक्षरता के कानून बनाने का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो सकता |
Download link for Crpc bare act pdf English
the_code_of_criminal_procedure,_1973
crpc bare act download in hindi